सदाशिव मंदिर के पुजारी ने 10 फिट गड्ढे के अंदर ली समाधि, श्रधालुओं का लगा ताँता

सदा शिव मंदिर के पुजारी नें 10 फिट गड्ढे के अंदर समाधि लेकर क्षेत्र वासियों को सोचने के लिए विवश कर दिया है। समाधि स्थल पर श्रधांलुओं की भारी भीड़ जमा है, हर किसी के जुबान पर बाबा छाये हुए हैं। हम आपको ले चलते हैं जनपद गोंडा के विकास खंड कर्नलगंज अंतर्गत ग्राम कटरा शहबाजपुर के मेला बगिया। यहां सदाशिव मंदिर के पुजारी धर्मराज परमहंस जी महाराज नें 72 घंटे के लिए 10 फिट गड्ढे मे समाधि लेने की प्रतिज्ञा की । और इससे आस पास के लोगों को अवगत कराते हुए सहयोग करने की अपील की।

यह सुचना जंगल में आग लगने की तरह क्षेत्र में फैलने लगी।  वहां मौजूद लोगों को बाबा ने 10 फिट गहरा गड्ढा खोदने को कहा। बाबा के आदेश पर एक तरफ गड्ढा तैयार होने लगा, वहीं दुसरी तरफ श्री रामचरित मानस का पाठ भी श्रधांलुओं ने प्रारम्भ कर दिया। सोमवार को पूरे विधि विधान से बाबा ने पूजन अर्चन किया उसके बाद वह 10 फिट गहरे गड्ढे में 72 घंटे के लिए समाधि लेने के लिए चल पड़े। मौजूद जनता बाबा की जय जय कार करने लगी देखते ही देखते बाबा सीढ़ी के सहारे गड्ढे की तल मे उत्तर गए और वहां पहुँच कर समाधि में लीन हो गए।

बाबा के दर्शन के लिए लोगों का ताँता लग गया। भू-समाधि लेने से पहले पुजारी बाबा नें अधिकारियों को संदेश लिखा था कि माँ काली भवानी जगदंबा की प्रेरणा से हम स्वेच्छा से समाधि लेने जा रहे हैं। मंदिर परिसर में भक्तों के सहयोग से 72 घंटे तक श्रीरामचरित मानस पाठ के साथ पूजन अर्चन का कार्य चल रहा था। मेला बगिया परिसर में स्थित सदा शिव मंदिर में भोलेनाथ का शिवलिंग, माँ काली व माँ दुर्गा की प्रतिमा स्थापित है। साथ ही राम जानकी मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा था। मिली जानकारी के अनुसार प्रशासन बाबा को समाधी से बाहर निकाल लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *