हाइमर मशीन से हो रहा अवैध बालू खनन

सरकार के अथक प्रयास के बावजूद भी अवैध बालू खनन पर विराम नहीं लग पा रहा है। जिसका उदाहरण टोंस नदी पर हो रहा अवैध बालू खनन है। अगर देखा जाए तो वायरल वीडियो में बताया जा रहा है कि पर पनचक्की लगाकर के टोंस नदी की मध्य जलधारा से बालू निकासी की जा रही है।मामला जनपद प्रयागराज के टोंस नदी स्थित थाना करछना अंतर्गत सुलमई घाट व थाना मेजा अंतर्गत शाहपुर घाट के आस पास हाइमर मशीन से अवैध बालू का खनन किया जा रहा है।

जानकारों की माने तो हाइमर मशीन स्थापित करने के लिए काफी गहराई में 12 से 14 इंच के पाइप वाली बोरिंग कराई जाती है। काफी गहराई से पानी के साथ बालू निकालने की वजह से आस पास भूतल का स्थान खाली हो जाता है, जो आपदा का कारण बनता है। इससे भूकंप आने व भूतल नीचे बैठने की सम्भावनायें अधिक हो जाती हैं। इन सबसे बेखबर खनन विभाग, राजस्व विभाग व पुलिस विभाग के जिम्मेदार बालू माफियाओं पर प्रतिबंध लगाना उचित नहीं समझ रहे हैं। और स्वार्थवश बालू माफियाओं के आगे नतमस्तक होकर उन्हें गलत कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *